सुरक्षा संबंधी कैंप लगाकर गैस एजेंसियों के डीलर और डिलीवरी मैनो के साथ नोडल अधिकारी कौशल कुमार ने की बैठक

सुरक्षा संबंधी कैंप लगाकर गैस एजेंसियों के डीलर और डिलीवरी मैनो के साथ नोडल अधिकारी कौशल कुमार ने की बैठक

 

ब्यूरो रिपोर्ट

इटावा! एलपीजी इंडेन के नोडल अधिकारी कौशल कुमार ने जनपद के समस्त डिलीवरी मेन को एलपीजी वितरण हेतु सुरक्षित उपाय बताये। इस अवसर पर कौशल कुमार ने बताया कि सुरक्षा इण्डियन ऑयल के डीएनए में है इस बात को ध्यान रखते हुये सभी डिलीवरी मेन जब भी एलपीजी उपभोक्ताओं को गैस डिलीवरी करे तो सर्वप्रथम सुरक्षा नियमों का जरूर पालन करें! जैसे, लीक चैक, हौज़ पाइप चैक एवं सभी सुरक्षा के आवश्यक मानकों को पूरा करें तब ही उपभोक्ताओं को रिफील प्रदान करें व एलपीजी आपातकालीन नम्बर 1906 की भी जानकारी उपभोक्ताओं को अवश्य ही प्रदान करें। इण्डियन ऑयल अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ही प्राथमिकता देती हैं। इण्डियन ऑयल ने अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये फैसला लिया है, जो सुरक्षा पाइप अभी तक 190 रुपए की प्रदान की जाती थी! उसमें भारी मात्रा में छूट प्रदान करते हुये अब उपभोक्ताओं को मात्र 150 रुपए की ही मिलेंगी। कौशल कुमार जी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन लोगो की सुरक्षा पाइप की अवधि पाँच वर्ष पूर्ण हो गयी हो वो तत्काल अपने डिलीवरी मैन से या इण्डेन गैस एजेंसी से सुरक्षा पाइप मात्र 150 रुपए देकर बदलवाए क्यूँकि अधिकांश एलपीजी दुर्घटनाओं में सुरक्षा पाइप का ही चटकना, लीकेज, या मानकविहीन सुरक्षा पाइप का होना ही पाया जाता हैं। एवं गैस लीकेज, या रिसाव की गन्ध आने पर तत्काल आपातकालीन नम्बर 1906 को डायल कर गैस रिसाव सम्बन्धित समस्या की शिकायत दर्ज कराए। उपभोक्ताओं की सुरक्षा ही इण्डियन ऑयल की प्राथमिकता है। इस अवसर पर तरनपाल सिंह लक्ष्मी गैस एजेंसी, रविन्द्र यादव सैफई इण्डेन, उद्देश्य प्रकाश इकदिल इण्डेन, वरुण पाण्डेय चकरनगर इण्डेन, आशीष चौधरी इटावा गैस,अखिलेश कुमार जसोहन इण्डेन आदि जनपद के समस्त इण्डेन गैस एजेंसी संचालक अपने डिलीवरी मैन के साथ मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: