एक अपील शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद जकी एजाज खान कासमी तमाम देशवासियों के लिए, वोट देना हमारा फर्ज और संवैधानिक हक है,मुफ्ती जकी

एक अपील शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद जकी एजाज खान कासमी तमाम देशवासियों के लिए, वोट देना हमारा फर्ज और संवैधानिक हक है, मुफ्ती जकी

 

 

शमीम अहमद

शेरकोट! शहर इमाम मुफ्ती जकी एजाज खान ने कहा कि मतदान करना सिर्फ एक दुनियावी काम नहीं है बल्कि ये हर वाटर की धार्मिक और सामाजिक जिम्मेदारी भी है! इसमें किसी भी तरह की सुस्ती या लालच हमारे लिए परेशानी खड़ी कर सकता है! चिंगारी से हुई एक मुलाकात में मुफ्ती मोहम्मद जकी एजाज खान ने कुरान शरीफ का हवाला देते हुए कहा कि वोट का मतलब गवाही देना है इस बारे में अल्लाह ने हमें हुक्म दिया है! कि हम अपनी गवाहों अल्लाह को राजी करने के लिए सही आदमी के पक्ष में समय पर और अपने क्षेत्र एवं देश की वास्तविक तरक्की के लिए बगैर किसी लालच व दबाव के दर्ज करें! उन्होंने वोट को बहुत कीमती बताते हुए कहा कि अपने वोट को खराब करना या किसी भी प्रकार से उसका दुरुपयोग करना खुदा की दी हुई नैअमत को ठुकराना है और इसका नुकसान नस्लों को भुगतना पड़ता है! शहर इमाम ने ज्यादा से ज्यादा मतदान की पुरजोर अपील करते हुए तमाम मस्जिदों की इमाम, जिम्मेदार नागरिकों, समाजसेवियों और हर बिरादरी और धर्म के जागरूक लोगों को आगे बढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व को मानने और महिलाओं व कमजोर बूढ़े बुजुर्गों को पोलिंग बूथ तक ले जाने की व्यवस्था करके शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने में अपना योगदान देने को कहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: