ईद पर गरीबों का रखें ख्याल: मौलाना अनवारुल हक

ईद पर गरीबों का रखें ख्याल: मौलाना अनवारुल हक

 

 

शमीम अहमद

नगीना! विश्व मानवधिकार परिषद की ओर से ईद की तैयारी को लेकर मोहल्ला मनिहारी सराय बैंक्विट हॉल नगीना में ईद किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमे विश्व मानवधिकार परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक ने कहा की ईद का पवित्र त्यौहार करीब है हम सभी लोगो का फ़र्ज़ है, कि हमारे पड़ोस मे रहने वाले गरीब मजबूर बेसहारा लोगो की हम मदद करें उनको अपनी खुशी मे शामिल करें उन्होंने बताया कि हमारे पड़ोस मोहल्ले या बस्ती मे कोई ऐसा घर या परिवार हे जिनकी ईद की व्यवस्था ना हो पा रही हो तो हम सब का कर्तव्य है कि उसकी ईद की व्यवस्था करें! विश्व मानवधिकार परिषद ईद के मोके पर जनपद बिजनौर के अलावा अन्य जनपदों में भी ईद किट वितरण करने का शुभ कार्य करता आया है! और आगे भी लाचार मजबूर लोगों की विश्व मानवधिकार परिवार मदद करता रहेगा! सिर्फ इसलिए कि दूसरों को खुशी देने के बाद जो खुशी मिलती है दुनिया में उससे बढ़कर कोई खुशी नहीं हो सकती! मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष आदिल इरफान, ने कहा की विश्व मानवधिकार परिषद सभी धर्म जाति के लोगों की मदद करता है! और सभी को साथ लेकर चलने वाला है! हमारे सभी पदाधिकारी पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का कार्य कर रहे हैं! विशेष तौर पर विश्व मानवधिकार परिषद द्वारा जेलों में बंद निर्दोष लोगों की उच्च स्तर पर मदद की जा रही है!
जिला महासचिव मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि रमज़ान का मुकद्दास महीना चल रहा है! इसमें हम दिल खोलकर गरीबों की मदद करें विशेष तौर पर गरीबों की ईद का ख्याल जरूर रखें! इस मौके पर तहसील अध्यक्ष नगीना मास्टर मोहम्मद राशिद,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक शफीक बिजनौरी,
जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ, जिला सचिव शाह आलम, कारी मोहम्मद इकराम कासमी, हकीम ताहिर, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद अनस मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद हारुन अंसारी तहसील अध्यक्ष धामपुर कारी मोहम्मद अजमल कारी शाहनवाज, जिला उपाध्यक्ष शाह आलम मौलाना मोहम्मद गुलफाम वकार अहमद, तहसील उपाध्यक्ष शहजाद मलिक, अजीम अहमद अब्दुल मन्नान, श्री नरेंद्र सिंह कार्य कमरुद्दीन कार्य नदीम अहमद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: