विधायक कुंवर सुशांत सिंह के आवास पर हुआ बूथ अध्यक्सो का सम्मेलनः प्रदेश महामंत्री बोले- यूपी में 80 सीटें जीतेगी भाजपा, बूथ स्तर कार्यकर्ता ही पार्टी की मजबूती

विधायक कुंवर सुशांत सिंह के आवास पर हुआ बूथ अध्यक्सो का सम्मेलनः प्रदेश महामंत्री बोले- यूपी में 80 सीटें जीतेगी भाजपा, बूथ स्तर कार्यकर्ता ही पार्टी की मजबूती

 

शमीम अहमद

अफजलगढ़। गांव आलमपुर गांवड़ी में भाजपा, बढ़ापुर विधानसभा विधायक कुंवर सुशांत सिंह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंशी रहे। कार्यक्रम में बढ़ापुर 19 विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्ष कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मौजूद बूथ अध्यक्षों को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संबोधित किया और पार्टी की तरफ से बूथ अध्यक्षों के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के बारे में भी बताया। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। भाजपा नेताओं के द्वारा लगातार जन सभाएं और बूथ अध्यक्ष कार्यक्रम बैठकें की जा रही हैं। शनिवार को गांव आलमपुर गांवड़ी में क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह के आवास पर भाजपा महामंत्री सुभाष यदुवंशी की अध्यक्षता में बढ़ापुर 19 विधानसभा के सभी बूथों के अध्यक्षों को लेकर एक बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बढ़ापुर 19 विधानसभा के बूथ अध्यक्षों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिन्हें भाजपा महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि बूथ अध्यक्ष ही भाजपा की रीढ़ की हड्डी है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद भाजपा महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने कहा कि मोदी जी का नारा है इस बार 400 पार और यूपी में 80 में से 80 इस बार यूपी में भाजपा 80 में से 80 सीटें जीतेगी, जिसको लेकर बूथ अध्यक्षों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया! बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान उर्फ बोबी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो 400 पार सीटें जीतने का लक्ष्य है। उसे भाजपा का एक एक कार्यकर्ता बूथ जीतकर ही हासिल किया जा सकता है। भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने के प्लान के बारे में जागरूक किया गया। बूथ सम्मलेन में इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद गहलौत,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष खेल सिंह राजपूत, ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली, पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट,भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा,भीम सिंह रावत, संजीव गहलौत, चेयरमैन विजय चौहान,निशांत राठौड़,देशराज सिंह चौहान, भाजपा नेता वसीम अंसारी,भाजपा युवा नेता जयवीर पंचवाल,प्रधान कपिल कुमार,प्रधान मंगत सिंह, मेम्बर चांद खां,इकराम कुरैशी,शिवम गहलौत, पिंटू चौहान, प्रशांत चौहान, जगदीश चौहान तथा गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: