ब्रेकिंग न्यूज बिजनौर, लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को एक और बड़ा झटका,पूर्व सभासद खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान ने बसपा से दिया इस्तीफा; लगाए गंभीर आरोप

ब्रेकिंग न्यूज बिजनौर,
लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को एक और बड़ा झटका,पूर्व सभासद खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान ने बसपा से दिया इस्तीफा; लगाए गंभीर आरोप

 

 

 

रिपोर्ट शोएब कुरेशी

अफजलगढ़! लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को एक और बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश की बढ़ापुर 19 विधानसभा सीट से अफजलगढ़ के मौहल्ला गौहर अली खां निवासी पूर्व सभासद खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान ने मंगलवार को बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व सभासद खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान ने 2002 में बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी पूर्व सभासद खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान नगर पालिका परिषद अफजलगढ़ से लगातार पांच बार सभासद के पद पर रहे चुके हैं। 2007 में बसपा सरकार में पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी के विधायक प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया था। खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान,पूर्व सदस्य जिला योजना समीति बिजनौर व पूर्व सभासद नगर पालिका अफजलगढ़ निवासी विधानसभा बढ़ापुर अफज़लगढ़ ज़िला बिजनौर। मैं बसपा का वरिष्ट कार्यकर्ता जो 2002 से पार्टी रहकर पार्टी की पूरी लगन व ईमानदारी से सेवा करता आ रहा था! पर पार्टी हाई कमान के द्वारा लगातार मुस्लिम दलित बेकवर्ड व शोषित वर्ग को नज़र – अन्दाज़ किया जाता रहा है। पार्टी अपनी एजेन्डे से हटकर कार्य कर रही है। इसी वजह से मैं आज बसपा पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं! बता दे पूर्व सभासद खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान की भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: