भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम भाजपाई हुए शामिल,भाजपा प्रत्याशी की नामजदगी में उमड़े जनसैलाब को देख विरोधियों में खलबली मच गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम भाजपाई हुए शामिल,भाजपा प्रत्याशी की नामजदगी में उमड़े जनसैलाब को देख विरोधियों में खलबली मच गई है।

 

शमीम अहमद

मुरादाबाद। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ भाजपा के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे! और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया। नामांकन कक्ष में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एमएलसी जयपाल व्यस्त, विधायक रितेश गुप्ता उपस्थित रहे। वही भाजपा प्रत्याशी की नामजदगी में उमड़े जनसैलाब को देख विरोधियों में खलबली मच गई है। गौरतलब हो कि कई दिनों की उठापटक के बाद भाजपा ने कुंवर सर्वेश सिंह के नाम की दो दिन पहले ही घोषणा की थी! और आज उन्होंने अपना पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन प्रक्रिया में भाजपा के तमाम पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहे। सर्वेश सिंह ने महानगर में एंट्री करते ही दो टूक कह दिया था! कि वह 26 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। साथ उन्होंने कहा था कि उनका मुकाबला इस बार किसी से नहीं है! और वह डेढ़ लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और आशीर्वाद के साथ साथ पार्टी का विश्वास भी उन पर लगातार बना हुआ है। यही कारण है कि एनडीए गठबंधन ने उन्हें लगातार चौथी बार प्रत्याशी बनाया है। कुंवर सर्वेश सिंह साल 2014 में भाजपा के टिकट पर पहली बार सांसद चुने गए थे। लोकसभा चुनाव के लिए मुरादाबाद सीट से भाजपा की तरफ से प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के साथ नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है! इसी कड़ी में प्रथम चरण के तहत हो रहे लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के तौर पर आज अपना नामांकन किया! पैदल पहुंचे कलेक्ट्रेट:नामांकन के बाद जनसैलाब उमड़ पड़ा! इस दौरान सड़क पर उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे! अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ कम्पनी बाग से पैदल ही कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। पहले चरण के चुनावों में 27 मार्च को नामांकन प्रक्रिया की लास्ट डेट है। ऐसे में सभी प्रमुख प्रत्याशीयों की आज ही नामांकन कराने की संभावना हैं। मुरादाबाद सीट पर भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह ने मंगलवार सुबह करीब 11:10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया! उनके साथ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा,नगर विधायक रितेश गुप्ता,महापौर विनोद अग्रवाल,एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त,बढ़ापुर क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह,ठाकुर संजय गहलौत, अरविंद गहलौत,पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह,ब्लाक प्रमुख विकास राजपूत, ब्लाक प्रमुख अफजलगढ़ प्रदीप कुमार बबली, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा,भीम सिंह रावत, चेयरमैन विजय प्रधान,संजीव गहलौत,पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,भाजपा‌ युवा नेता ठाकुर विजयेश सिंह,आबिद मंसूरी,कसीम कुरैशी,कासिफ अंसारी,कफील कुरैशी,भाजपा युवा नेता संदीप चौहान,नदीमुल्ला,वसीम अंसारी,अनील नारायण,अफजाल अंसारी एडवोकेट, सभासद अली,कादिर अंसारी, मोहम्मद चांद,सर्वजीत सिंह हुन्दल,देशराज सिंह चौहान, कुंवर ललित वीर सिंह,कुंवर संजय सिंह, कुंवर अनूप सिंह, समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. एसटी हसन और बसपा के प्रत्याशी इरफान सैफी की भी आज ही नामांकन कराने की संभावना है। चूंकि अभी प्रमुख दल के किसी प्रत्याशी ने नामांकन नही कराया है! इसलिए कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रत्याशियों के समर्थक आपस में न टकराएं इसके लिए प्रत्याशियों को बारी-बारी से कलेक्ट्रेट में एंट्री दी जाएगी। जब एक प्रत्याशी नामांकन कराकर निकल जाएगा! उसके बाद दूसरा प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में दाखिल होगा। डीएम (जिला निर्वाचन अधिकारी) मानवेंद्र सिंह के साफ निर्देश है कि केवल प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक ही कलेक्ट्रेट तक आएं। बाकी समर्थकों को कलेक्ट्रेट तक आने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक का वाहन भी कलेक्ट्रेट में लाना प्रतिबंधित हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट से पहले जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई हैं। इन बैरिकेडिंग्स पर भारी तादाद में फोर्स तैनात की गई है। इस बीच पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी बारीक नजर बनाए हुए है। ताकि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट को ट्रेस करके उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। नामांकन शुरू होने के साथ जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें जिले की मुरादाबाद शहर, मुरादाबाद देहात, कांठ, ठाकुरद्वारा और बिजनौर जिले के बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता शामिल होंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च तय की गई है। मतगणना चार जून को होगी। डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि 20 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक करा सकेंगे। एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगा। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च को नामवापसी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: