योगी का मिशन मुरादाबाद मंडल, 28 मार्च को अमरोहा व 31 को रामपुर जिले में प्रबुद्ध सम्मेलन

योगी का मिशन मुरादाबाद मंडल, 28 मार्च को अमरोहा व 31 को रामपुर जिले में प्रबुद्ध सम्मेलन

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

मुरादाबाद! भाजपा मुरादाबाद मंडल की सीटों को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। टिकट फाइनल होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर जिले में होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे। यहां पर इन सीटों को लेकर गहन मंथन भी किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन के बहाने मुरादाबाद मंडल की राजनीतिक गरमाएंगे। पार्टी के लोगों का मानना है कि वे विकास और कानून व्यवस्था को केंद्र में रखकर विरोधियों पर निशाना साधेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मार्च को मुरादाबाद के साथ ही अमरोहा और 31 मार्च को रामपुर जिले में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति ने सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी को पता है कि मुरादाबाद मंडल की हारी हुई छह सीटों को जीतने के लिए प्रबुद्ध वर्ग के साथ अन्य वर्ग को साधना जरूरी है। प्रबुद्ध सम्मेलन उसी रणनीति का हिस्सा है। सम्मेलन के बहाने मुख्यमंत्री मुरादाबाद मंडल के सभी छह सीटों के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री मुरादाबाद में यूनिवर्सिटी सहित अन्य कार्यों का शिलान्यास करने के लिए आए थे। मुरादाबाद के लोग यूनिवर्सिटी की मांग तीन दशक से कर रहे थे! लेकिन कोई सरकार सुन नहीं रही थी। इसके पहले योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर में किसान सम्मेलन के दौरान किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया था। दोनों बार मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के साथ यूनिवर्सिटी, हवाई अड्डा, स्मार्ट सिटी सहित अन्य विकास के कार्यों को गिनाते रहे। पिछले साल भी मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार कॉलोनी में प्रबुद्ध सम्मेलन किया था। मुख्यमंत्री मुरादाबाद के साथ मंडल के रामपुर में भी कई विकास कार्य एक साल के अंदर करा चुके हैं। पार्टी के पदाधिकारी सम्मेलन की तैयारी कर रहे है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: