💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
सपा ने बिजनौर सीट पर बदला टिकट,अब दीपक सैनी लड़ेंगे चुनाव; विधायक रामअवतार सैनी के पुत्र दीपक सैनी को प्रत्याशी बनाया,
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर! लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को लेकर कई दिनों से चर्चाएं हो रही थी। वहीं, पार्टी ने अब चर्चाओं पर विराम लगाते हुए टिकट में बदलाव किया है। यशवीर सिंह धोबी का टिकट काटकर नूरपुर सपा विधायक रामअवतार सैनी के पुत्र दीपक सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है। बिजनौर लोकसभा सीट पर सपा ने अपने टिकट में बदलाव कर लिया है। यशवीर सिंह धोबी का टिकट काटकर नूरपुर सपा विधायक रामअवतार सैनी के पुत्र दीपक सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले कई दिनों से इस सीट पर बदलाव की चर्चाएं चल रही थी। अब मुख्य बड़ी पार्टी से देखें तो रालोद से चंदन चौहान, बसपा से चौधरी विजेंद्र सिंह और सपा से दीपक सैनी चुनावी रण में शामिल हो चुके हैं। बिजनौर लोकसभा सीट पर 16 मार्च को सपा ने टिकट की घोषणा की थी। नगीना से वर्ष 2009 के चुनाव में सांसद बने यशवीर सिंह धोबी को बिजनौर से टिकट दिया गया था। उस समय से चर्चाएं थी कि यशवीर सिंह नगीना से टिकट मांग रहे थे! लेकिन नगीना में पूर्व अपर जिला जज मनोज कुमार को सपा ने प्रत्याशी बना दिया। यशवीर सिंह को सपा ने बिजनौर से टिकट दिया तो सभी चौंक गए।खुद यशवीर सिंह भी यहां से टिकट मिलने पर अचंभित थे। उसी दिन से टिकट में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई थी। रविवार को सपा ने एक लिस्ट जारी की, जिसमें दीपक सैनी को बिजनौर प्रत्याशी बनाया गया है। सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि दीपक सैनी को टिकट मिलने का पत्र चल रहा है। नूरपुर, विधायक रामअवतार सैनी से वार्ता हुई है! वह बिजनौर से उनके पुत्र दीपक सैनी को टिकट मिलने की बात कह रहे हैं। पार्टी का जो भी निर्णय है! पार्टी कार्यकर्ता उन्हें ही मजबूती से चुनाव लड़ाएंगे।