मुरादाबाद से भाजपा ने सर्वेश सिंह को मैदान में उतारा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मुरादाबाद से भाजपा ने सर्वेश सिंह को मैदान में उतारा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

मुरादाबाद! भाजपा ने मुरादाबाद सीट से सर्वेश सिंह को मैदान में उतारा है। वह वर्ष 2019 को इसी सीट से चुनाव हार गए थे। नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के एक दिन बाद मुरादाबाद सीट पर सर्वेश सिंह का नाम फाइनल कर दिया गया है। उनके नाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने शहर में रैली निकाली। उधर, सपा ने इस सीट पर डॉ. एसटी हसन को दोबारा उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश की मुरादाबाद सहित आठ सीटों पर चुनाव प्रथम चरण में 27 अप्रैल तक नामांकन होना है। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से टिकट पक्का होने की पहले ही घोषणा कर दी थी। भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 और 2012 में (पांच बार) विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। वह वर्ष 2014 में सांसद रह चुके हैं। 2019 में उन्हें सपा के एसटी हसन ने हरा दिया था। उनका बेटा शुशांत सिंह बिजनौर जिले की बड़ापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: