प्रियंका स्कूल में लगाया गया साप्ताहिक हाट बाजार

प्रियंका स्कूल में लगाया गया साप्ताहिक हाट बाजार

 

 

शमीम अहमद

धामपुर! प्रियंका स्कूल जूनियर कैम्पस में प्रीनर्सरी, नर्सरी, और केजी के लिटिल प्रियंकर्स ने गाँव के एक साप्ताहिक हाट बाजार को लगाया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथियों श्रीमती ज्योति राणा, श्रीमान राणा प्रियंकर सिंह डायरेक्टर प्रियंका मॉडर्न स्कूल,श्रीमती अदिति राणा और स्कूल प्रधानाचार्य श्री डी. एस. नेगी ने फीता काट कर किया। हाट बाजार में बच्चों ने न केवल ताजी सब्जियाँ,फल, चावल, दालो का स्टाल लगाया, बल्कि उनके गुण भी अपनी प्यारी भाषा में बताये। इसके अलावा हाट मे गौशाला, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, भेड़ पालन के साथ साथ सभी के स्वास्थ्य की जागरुकता के लिए मि‌ट्टी के बर्तनो की दुकाने भी सजाई गयी। श्री राणा प्रियंकर सिंह व स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती अदिति राणा ने मिट्टी के बर्तनों की गुणवत्ता को बताते हुए स्टील व प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया। और इस संदेश को सुनकर कुछ अभिभावकों ने मिट्टी के बर्तनों को हाथोंहाथ खरीद भी लिया। स्कूल को ऑर्डिनेटर श्रीमती घटा दीक्षित ने मुख्य अतिथियों के साथ सभी दुकानों पर जाकर बच्चों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे और सब्जी, फल व अनाजों का मोल भाव किया! सभी अभिभावक अपने बच्चों को इस रूप में देखकर मंत्र मुग्ध हो गए!स्कूल प्रधानाध्यापक श्री डीएस नेगी ने कहा कि हाट आयोजन मुख्य रूप से टीम बिल्डिंग के माध्यम से छात्रों के नेतृत्व एवं मार्केटिंग कौशल को विकसित करने के लिए किया गया है! स्कूल बच्चों के लिए शिक्षा के मंदिर के साथ-साथ उनके अंदर अन्य चीजों के विकास कराने का भी केंद्र होता है। बच्चों को स्कूल में जितनी चीजें सीखने को मिलती है उतनी कहीं अन्य नहीं मिल पाती है। ये उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के भी केंद्र होते हैं। इसको ध्यान में रखकर ही समय-समय पर स्कूल में इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती रहती हैं। हाट बाजार को सफल बनाने में स्कूल अध्यापिकाओ वंदना, नूतन, पूजारानी, रेनू, नीमा, सरिता, पूजा शर्मा,मोनिका ,नेहा,रजनी, तुलिका, अमनदीप, काजल, पल्लवी, पिकी, प्रियका, पूजा खंडेलवाल और एस के देवरा का योगदान रहा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: