💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली मेरठ में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के छह सदस्य, मोबाइल में मिले पेपर लीक के सबूत,
ब्यूरो रिपोर्ट
मेरठ! पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।कंकरखेड़ा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से पेपर लीक करने के सबूत मिले हैं। वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसटीएफ प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा हुई थी। लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले सेंधमारी कर सॉल्वर गैंग ने यूपी पुलिस का पेपर लीक कर दिया था। जिसके बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया था। पुलिस तभी से सेंधमारी करने वाले सभी आरोपियों की तलाश में जुटी थी। एसटीएफ मेरठ ने मंगलवार रात हाईवे से पेपर लीक करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ सभी आरोपियों को पड़कर कंकरखेड़ा थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के मोबाइल व लैपटॉप से पेपर लीक से जुड़ीं कई जानकारियां मिलीं। आरोपी पूछताछ में यूपी पुलिस भर्ती को लेकर कई बड़े राज खोल सकते हैं। वहीं, पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपू उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दुपहिया रोड पठानपुरा, बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी अलीपुर थाना सरधना, प्रवीण पुत्र ओमपाल सिंह निवासी नगलाताशी, रोहित उर्फ ललित पुत्र विनोद कुमार निवासी गोलाबढ़ थाना टीपी नगर, नवीन पुत्र सुलेख चंद व साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा के रूप में हुई। बताया गया कि इस गैंग में कुल 14 सदस्य हैं। पुलिस फरार आठ आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है। बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर, सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा!