द्वारसों क्रिकेट क्लब बना चैंपियन

द्वारसों क्रिकेट क्लब बना चैंपियन

 

ब्यूरो रिपोर्ट

रानीखेत,अल्मोड़ा। द्वारसों के खेल मैदान में आयोजित जय गोलू क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच द्वारसों क्रिकेट क्लब की टीम ने जीता। जय मां स्याही देवी की टीम उप विजेता रही।
फाइनल मुकाबले में द्वारसों क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 173 रन बनाए। जवाब में जय मां स्याही देवी की पूरी टीम 12 ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई। सुमित नेगी मैन आफ द मैच और सोनू राणा मैन ऑफ द सीरीज रहे। मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवत बिष्ट और आयोजक समिति ने विजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद व ट्राफी, उप विजेता टीम को 7500 हजार रुपये ट्राफी प्रदान की गई। वहां हरीश बिष्ट, किशन राणा, मोंटी राणा, दीपक राणा, सुंदर सिंह, कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: