💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
जिला अस्पताल को मिला आयुष्मान उत्कृष्टता सम्मान,
ब्यूरो रिपोर्ट
अल्मोड़ा। आयुष्मान योजना के तहत जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ओर से आयुष्मान उत्कृष्टता सम्मान से नवाजा गया है। योजना के तहत जिला अस्पताल में छह हजार से अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। योजना के तहत अस्पताल को चार करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई। अस्पताल को इस सम्मान के लिए प्रदेश भर के अस्पतालों की टॉप-3 सूची में शामिल किया गया। अस्पताल को यह सम्मान मिलने से यहां तैनात बेनिफिसियरी फैसिलिटेशन एजेंसी और आयुष्मान कर्मियों के साथ पूरे स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर है। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने जिला अस्पताल को यह सम्मान मिलने पर खुशी जताई। अल्मोड़ा के सीएमओ, डॉ. आरसी पंत ने बताया कि जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना से मरीजों का बेहतर उपचार किया जा रहा है। मरीजों को किस भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाती है।