काफी दिनों से नहीं हुई गांव में साफ सफाई,ग्रामीणों में रोष

काफी दिनों से नहीं हुई गांव में साफ सफाई,ग्रामीणों में रोष

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

हरदोई! जनपद हरदोई के ब्लॉक भरखनी के ग्राम पंचायत सलोनी में लगभग 1 साल यानी 365 दिनों से नहीं हुई साफ सफाई जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर उदासी छा गई, ग्रामीण खुद साफ सफाई करने के लिए मजबूर ग्राम प्रधान नहीं दे रहा बिल्कुल ध्यान सफाई कर्मचारी बने बाबू घूम रहे किसी को भी किसी का डर नहीं आइए आपको हम खबर से रूबरू कराते हैं और भरखनी ब्लाक की 1 ग्राम पंचायत सलोनी के हालात तुमको दिखाते हैं! एक तरफ सरकार गांव गांव सफाई अभियान चलाती है वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान शशि देवी के पति तेजराम यादव त्योहारों के दिन भी ग्राम पंचायत में सफाई नहीं कर वाते हैं! समस्त ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है! कि अब तो कभी भी साफ सफाई नहीं होती है सफाई कर्मचारी सिर्फ और सिर्फ कागजों पर ही सफाई करते हैं अगर आपको ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट देखनी है तो उसके लिए जनपद हरदोई की ब्लॉक भरखनी के ग्राम पंचायत सलोनी के हालात आपको देखने को मिल जाएंगे! और गांव में पाइप लाइन डलवाई गई है उसकी भी नाली अभी तक बंद नहीं हुई ग्रामीणों को आने-जाने में इसकी भी दिक्कत होती है ऐसे कई बिंदु हैं जिन पर प्रधान से बात की तो कहते हैं कि करवा देंगे सिर्फ झूठ स्वसन देते हैं! ग्राम प्रधान जिस दिन गांव से विजय होकर गए थे गए थे! उस दिन से आज तक  एक बार भी सफाई नहीं करवाई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: