💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
बसंत पंचमी बड़ी धूमधाम के साथ मनाई
ब्यूरो रिपोर्ट
अफजलगढ़। भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी का कार्यक्रम हर्षोंउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पंडित त्रिलोचन सिंह ने विधि विधान से पंच कुण्डीय यज्ञ संपन्न कराया। यज्ञ में यजमान अध्यक्ष अनिल कुमार रस्तोगी, व्यवस्थाध्यापक मनीष कुमार जैन, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा रहे। सरस्वती वंदना अंशिका, वैष्णवी द्वारा प्रस्तुत की गई। कोयलिया कू कू बोले’ बसंत गीत की प्रतिज्ञा मीणा एवं सुहानी ने सुन्दर प्रस्तुति की। श्याम बंसी बजाते हो गीत पावनी और अंशिका ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रकाश वीर आर्य ने वीर हकीकत राय के राष्ट्र एवं धर्म के प्रति त्याग एवं बलिदान पर प्रकाश डाला तथा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।