💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
आंगनबाड़ी केंद्र में खाद्य सामग्री एक्सपायरी हालत में मिली
ब्यूरो रिपोर्ट
जसपुर। तहसीलदार के औचक निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए फफूंद लगे अंडे पाए गए। इस दौरान खाद्य सामग्री एक्सपायरी हालत में देख तहसीलदार ने केंद्र सहायिका को फटकार लगाई। तहसील क्षेत्र के ग्राम मनोरथपुर प्रथम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित रसोई घर का तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्हें रसोई घर में रखा अधिकतर सामान दाल, पोहा आदि एक्सपायरी मिला और अंडों पर फफूंद लगी थी। तहसीलदार ने बताया कि उक्त खराब सामान से तैयार भोजन से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूकमन को बैठक में होना बताया गया है! जिसकी जांच की जा रही है। बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है! और केंद्र सहायिका लखवीर कौर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूकमन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाल विकास अधिकारी ग्रामीण जसपुर को निर्देश दिए गए हैं।