💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
साइकिल से टक्कर मारकर व्यापारी से रकम लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
रुद्रपुर। व्यापारी को साइकिल से टक्कर मारकर रुपये पार करने वाला गिरोह बेहद शातिराना ढंग से वारदात को अंजाम देते थे। वे पहले लोगों की रेकी कर उनकी जेब में रकम होने का अंदाजा लगाते थे! और फिर साइकिल से टक्कर मारकर रकम पार कर देते थे। दिलचस्प बात है कि छिनैती में जेल जा चुके गिरोह के मुखिया ने बेटों को अच्छी तालीम देने के बजाय जरायम की दुनिया में न सिर्फ उतारा बल्कि अपराध में पार्टनर बना दिया। पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त अफजाल वर्ष 2021 में रुद्रपुर क्षेत्र से ही टप्पेबाजी घटना में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से अपराध करना शुरू किया, और इसमें खुद के दो बेटों अमान, आफताब व रिश्तेदार आकिल को शामिल कर दिया। चारों लोगों ने रुद्रपुर के साथ ही मुरादाबाद और हल्द्वानी में लोगों को निशाना बनाया। गिरोह पहले बैंक या दुकानों के बाहर खड़े होकर व्यक्ति को चिह्नित कर लेते हैं! जिसके बाद मौका देखकर साइकिल से अमान पीड़ित को टक्कर मारता है। टक्कर लगने पर जैसे ही पीड़ित झुकता है तो अफजाल बेहद सफाई से जेब में रखी रकम पार कर लेता है। इस दौरान आफताब और आकिल पीड़ित का हमदर्द बनते हैं, और साइकिल सवार को डांट फटकार कर लोगों का ध्यान बंटा देते हैं। इसके बाद चारों वहां से निकलकर रुपये आपस में बांट लेते थे। शक न हो, इसलिए वारदात के बाद चारों लोग अलग-अलग दिशाओं में चले जाते थे और पहले से तय जगह पर मिल जाते थे। एसपी क्राइम चंद्रशेखर ने बताया कि अभियुक्तों ने यूपी, हल्द्वानी और रुद्रपुर में अपराध करने की बात स्वीकारी है। गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ये लोग बेहद शातिराना तरीके से अपराध को अंजाम देते आए हैं।