💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
सारस के बाद अब आरिफ का नया दोस्त कबूतर
ब्यूरो रिपोर्ट
अमेठी सिटी। सारस से दोस्ती के लिए देश व दुनिया की सुर्खियां बटोर चुके आरिफ का नया दोस्त कबूतर है। सोशल मीडिया पर उनकी नई दोस्ती वायरल हो रही है। आरिफ बाज से भी दोस्ती को लेकर चर्चा में आए थे। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मंडखा गांव निवासी आरिफ ने सारस से दोस्ती की तो उनसे मिलने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंच गए। वन विभाग ने सारस लेकर उसे पक्षी विहार भेज दिया था। फिलहाल आरिफ के साथ अब नया दोस्त कबूतर देखा जा रहा है। आरिफ ने बताया कि उन्होंने पक्षियों की सुरक्षा के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया है। जिसका नाम सारस वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट है। इसके माध्यम से वह घायल व बीमार पक्षियों के इलाज व सुरक्षा के कार्य में लगे हुए हैं। बताया कि करीब डेढ़ माह पहले कबूतर किसी व्यक्ति को घायल अवस्था मिला था। जिसके इलाज का कार्य उनके ट्रस्ट के माध्यम से किया गया। ऐसे में अब उन्होंने कबूतर को पाला नहीं है, बल्कि वह खुद ही उड़कर उनके पास आ रहा है।