💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
हल्द्वानी बवाल को लेकर बिजनौर शहर में पुलिस बल ने पैदल मार्च निकाला,
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। ज्ञानवापी मसले के बीच अब हल्द्वानी में एक धर्मस्थल को लेकर बवाल हो चुका है। ऐसे में प्रदेशभर के साथ-साथ जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। सतर्कता बरतने के क्रम में मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। शांतिपूर्ण माहौल के बीच जुमे की नमाज हुई। वहीं मिश्रित आबादी में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने गश्त की और माहौल का जायजा लिया। अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों पर नजर रखी गई। शुक्रवार को एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एसडीएम आकांक्षा गुप्ता, एसडीएम विजयवर्धन तोमर, सीओ संग्राम सिंह की अगुवाई में बिजनौर शहर में पुलिस बल ने पैदल मार्च किया। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के आस पास पुलिस तैनात रही। नगीना में एएसपी देहात रामअर्ज, एसडीएम अवनीश कुमार त्यागी और सीओ देश दीपक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च किया। नगर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती नजर आई। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भी मौजूद रहे। अफजलगढ़ में शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने नगर में पैदल मार्च निकाला। जो कि कोतवाली से प्रारंभ होकर बस स्टैंड व नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ कोतवाली पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने के लिए कहा। वहीं जुमे की नमाज के चलते नगर व क्षेत्र की मस्जिदों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। शांतिपूर्ण ढंग से नमाज सम्पन्न कराई! इस अवसर पर कोतवाल राजकुमार सरोज, अपराध निरीक्षक राजेश सिंह व पूर्व विधायक शेख सुलेमान के अलावा सहित पुलिस बल तैनात रहा।