जिलेभर से 3513 रामभक्त अयोध्या धाम के लिए रवाना 

जिलेभर से 3513 रामभक्त अयोध्या धाम के लिए रवाना

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर। जिलेभर से श्रद्धालु अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह रहा। बिजनौर के मोहल्ला होली चौक से करीब 62 श्रद्धालुओं का एक जत्था अयोध्या मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन के लिए रवाना हुआ! धामपुर नगर मंडल की तीन बसों को रही झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद श्री रामलला दर्शन समिति के जिला संयोजक महेंद्र धनौरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी ने बताया कि जिले से 71 बसों से 3513 रामभक्त शुक्रवार को अयोध्या धाम पहुंच कर भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे। धामपुर विधान सभा क्षेत्र से 11 बसों से करीब 550 रामभक्तों रवाना हुए है। नगीना में भाजपा के कार्यकर्ता गांधी मूर्ति तिराहे पर एकत्रित हुए तथा यहां से बस द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हुए। स्योहारा से दो बसें मंडल अध्यक्ष मनोज भटनागर के नेतृत्व में रवाना हुई। अफजलगढ़ और रेहड़ में मंडल अध्यक्ष मुकेश व कासमपुरगढ़ी मंडल अध्यक्ष बीजेपी देशराज चौहान ने बताया की संगठन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को नगर सहित करीब 200 भाजपा कार्यकर्ताओं को चार बसों से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए। नहटौर नगर से दो बसें तथा ग्रामीण क्षेत्र से एक बस अयोध्या के लिए रवाना की गई। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों से दस बसों में सवार होकर करीब पांच सौ रामभक्त प्रभु श्रीराम के दर्शनों के लिए रवाना हुए। नजीबाबाद, भागूवाला और मंडावली सहित गुढ़ा, जटपुरा, मुस्सेपुर, फजलपुर मान, मंझाड़ी, औरंगपुर भिक्कू आदि, गांवों से श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे के साथ बस में सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुए। राजा का ताजपुर से रामभक्तों का एक जत्था जय श्रीराम के उदघोष के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: