वन विभाग की 50 बीघा जमीन को भूमाफिया के कब्जे से कब्ज़ामुक्त कराई गई,

वन विभाग की 50 बीघा जमीन को भूमाफिया के कब्जे से कब्ज़ामुक्त कराई गई,

 

ब्यूरो रिपोर्ट

स्योहारा। ग्राम रैनी के जंगल में वन विभाग की टीम ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर लगभग 50 बीघा जमीन को भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराया है। भूमाफिया ने लगभग दो दशक से वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। रैनी प्रथम के जंगल में राम सिंह पुत्र बसंत सिंह निवासी वाहपुर बलिया ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ने बीस वर्ष पूर्व जब वह ग्राम प्रधान था तब वन विभाग की भूमि पर कब्जा किया था। तब से लेकर अब तक काफी बार वन विभाग ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास किया लेकिन भूमाफिया ने जमीन वन विभाग को नहीं दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के बाद डीएम के आदेश पर बृहस्पतिवार को वन विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंच कर पचास बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। नायब तहसीलदार राजकमल सिंह, रेंजर गोविन्द राम गंगवार, वन दरोगा विजय भारत सिंह, राजस्व निरीक्षक स्योहारा व नजीबाबाद, लेखपाल स्योहारा व नजीबाबाद आदि, ने राम सिंह पुत्र बसंत सिंह के खेत संख्या 113 की नापतौल कर वन विभाग की कब्जा की हुई लगभग पचास बीघा जमीन का चिह्निकरण किया। दो दशक से भी अधिक समय पूर्व से तत्कालीन ग्राम प्रधान ने वन विभाग की पचास बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। वन विभाग द्वारा कई बार भूमाफिया को नोटिस भी दिया गया था। वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर वन विभाग की जमीन को कब्ज़ा मुक्त करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: