💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
रिश्वत मांगने के आरोप में आरक्षी निलंबित,
ब्यूरो रिपोर्ट
चांदपुर ! बिजनौर में चांदपुर थानाक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने जलीलपुर पुलिस चौकी में तैनात आरक्षी को रिश्वत मांगने के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चांदपुर थानाक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने जलीलपुर पुलिस चौकी में तैनात आरक्षी को पकड़े युवकों को छोड़ने के लिए 50-50 हजार रुपए मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी आरक्षी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है! चांदपुर थाने के गांव रवाना निवासी हनीफ ने पुलिस को बताया कि पांच फरवरी को उसके भतीजे वाजिद व तोहीद को चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद भतीजों को छोड़ने के लिए कांस्टेबल राजन ने मुझसे दोनों के 50- 50 हजार रुपए मांगे हैं। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक से कराने पर शिकायत सही पाने पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी आरक्षी राजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विवेचना क्षेत्राधिकारी, नगीना द्वारा की जा रही है!