बिजनौर में गुलदारों की ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से गुलदार पकड़ने की मांग,

बिजनौर में गुलदारों की ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से गुलदार पकड़ने की मांग,

 

ब्यूरो रिपोर्ट

शेरकोट, बिजनौर। गांव हादकपुर के ग्रामीणों में गुलदारों को देख दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार की जब गांव के लोग घर वापस जा रहे थे, तो उन्होंने गांव की आबादी के पास तीन गुलदारों को आपस में उछलकूद करते देखा। गुलदारों को देख उनके होश उड़ गए। उधर लोगों का कहना है, कि गांव के पास नदी किनारे गुलदारों के पदचिह्नाें को देख उनका खेतों में जाकर काम करना मुश्किल हो रहा है। वन विभाग से पकड़ने की मांग की है। ग्राम हादकपुर के यतेंद्र राजपूत आदि, ने बताया कि बुधवार देर शाम जब वह कार से उमरपुर से अपने गांव जा रहे थे! तो इस दौरान उन्होंने हादकपुर मार्ग किनारे नई आबादी में एक प्लांट पर तीन गुलदारों को उछलकूद करते हुए देखा। ऐसा लग रहा था! कि जैसे इनमें दो बड़े गुलदार है और एक उनका शावक। गांव के पंडित भास्कर ,पंडित कृष्ण कुमार कौशिक ,रामपाल सिंह, जोनू कुमार ,बंटी कुमार, शिवम कुमार आदि !कई राहगीरों ने बताया कि उन्होंने गुलदारों को वहां से जाते देखा। उसके बाद गुलदार के पंजों के निशान के फोटो भी लिए। तीन गुलदार एक साथ देखे जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्षेत्र वासियों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: