💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
अटूट प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले राज्य पक्षी सारस के जोड़े में एक सारस की मौत, दूसरे ने सिर पटक,पटक कर दी जान,पांच साल से साथ थे दोनों,
ब्यूरो रिपोर्ट
हरदोई! यूपी के हरदोई जिले में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक सारस की मौत हो गई तो दूसरे ने सिर पटक कर जान दे दी। अटूट प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले राज्य पक्षी सारस के जोड़े में एक की मौत हो गई। माना जा रहा है कि दूसरे ने सिर पटक-पटक कर जान दे दी। बुधवार सुबह उतरा गांव के बाहर जंगल में सारस का जोड़ा,उतरा गांव के पास के जंगल में करीब पांच साल से एक सारस का जोड़ा रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को सुबह जब वह लोग खेतों की ओर गए तो, दोनों सारस पड़े दिखाई दिए। एक गंभीर रूप से घायल था, जबकि एक मर चुका था। गंभीर रूप से घायल सारस को हरियावां निवासी सज्जन आदि! पिहानी पशु चिकित्सालय ले गए। उपचार के दौरान दूसरे सारस ने भी दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। पिहानी पशु चिकित्सालय की पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनुका यादव ने दूसरे क्षेत्र की घटना बताकर उपचार में लापरवाही की है। बताया गया कि एक गंभीर रूप से मिले सारस के चोंच और गर्दन पर चोट के निशान थे, इससे अनुमान लगाया जा रहा है” कि एक की मौत के बाद जोड़े के दूसरे पक्षी सारस ने सिर पटक-पटक कर जान दे दी है। वन विभाग की पिहानी रेंजर नीलम मौर्या ने बताया कि पोस्टमार्टम में सर्दी और शॉक आया है।