सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर! बिजनौर में बाइक से अपने घर वापस जा रहे एक युवक की ट्रैक्टर-ट्राॅली से हुई टक्कर,टक्कर में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे बढ़ापुर मार्ग पर क्षेत्र के ग्राम चमरावाला निवासी राहुल 23 पुत्र बृजपाल अपनी बाइक से रविंद्र 27 के साथ नगीना से अपने गांव वापस जा रहा था! बताया गया कि ग्राम काजीवाला में गन्ना सेंटर के पास एक खाली ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर फरार हो गया। घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए! जिन्हें तुरंत ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल राहुल को मृत घोषित कर दिया! दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया! रविंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। सड़क हादसे में युवक की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

दूसरा हादसा नगीना क्षेत्र में हुआ,

यहां राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर स्विफ्ट डिजायर कार की जोरदार टक्कर से ई रिक्शा पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में रिक्शा चालक व रिक्शा पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे थाना क्षेत्र के ग्राम हसन अलीपुर निवासी सुधीर 32 अपनी ई रिक्शा में गांव नैजोवाली गांवड़ी निवासी अनिल 30 को बैठाकर गांव कालाखेड़ी हाईवे पर स्थित एक वेंकट हॉल पर तंदूर लेकर जा रहा था। जब उनकी रिक्शा सैंट मैरी स्कूल के पास पहुंची तो धामपुर की दिशा से तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ई रिक्शा पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल सुधीर व अनिल को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अनिल को बिजनौर रैफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: