सांप ने 13 साल के बच्चे को काटा, जान बचाने के लिए जहरीले जीव से लड़ गया पिता

सांप ने 13 साल के बच्चे को काटा, जान बचाने के लिए जहरीले जीव से लड़ गया पिता

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

हरदोई! एक पिता अपने बच्चों की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है! वो खतरनाक जीव से भी टक्कर ले सकता है! इस बात का उदाहरण हरदोई में एक पिता ने दिया है! बेटे की जिंदगी बचाने के लिए एक पिता ने अपनी जान की बाजी लगा दी! वो बेटे को डसने वाले जहरीले सांप से लड़ गए, उन्होंने उसे पकड़ लिया और बेटे के साथ सांप को भी लेकर अस्पताल पहुंच गए, फिलहाल बेटे का इलाज चल रहा है!
ये मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में टड़ियावां थाने के अंतर्गत इलाके का है, यहां कुछ बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे. इसी दौरान एक किशोर को सांप ने डस लिया! साथ में खेल रहे बच्चे शोर मचाते हुए गांव पहुंचे. इसपर ग्रामीणों के साथ किशोर के परिजन भी मौके पर आ गए! ग्रामीणों ने बताया कि 13 साल के बेटे मुजीब को बचाने के लिए शमशाद सांप के पीछे दौड़ पड़े, लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो बेटे की जान बचाने के लिए कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे! बेटे को सांप ने काटा शमशाद जान की बाजी लगाते हुए सांप के ऊपर टूट पड़े और उसे पकड़ लिया, इसके बाद उसे एक बोरी में डालकर बेटे के साथ मेडिकल अस्पताल लेकर भागे, हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के पुरवा देवरिया गांव में एक किशोर को सांप ने डस लिया, परिजनों ने सांप को पकड़कर बोरे में बंद कर लिया, इसके बाद किशोर को जिला अस्पताल ले गए, स्वास्थ्य कर्मियों ने किशोर के पिता से पूछा कि किस सांप ने डसा है तो उन्होंने बोरा खोलकर सांप दिखा दिया, इससे मौके पर भी अफरातफरी मच गई! अस्पताल में सांप देख मची अफरा-तफरी पुरवादेवरिया निवासी शमशाद खेती करते हैं, कुछ मवेशी भी पाल रखे हैं, उनका पुत्र मुजीम गांव में एक तालाब के किनारे खेल रहा था, इसी दौरान उसे एक सांप ने डस लिया! सांप के काटने पर वो रोने लगा, ये देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण उसके पास पहुंच गए, तो घटना का पता चला, इसी बीच शमशाद भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर सांप पकड़कर बोरी में बंद कर लिया, मुजीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां सांप दिखाने पर सभी लोग दूर भागने लगे,सांप पकड़े जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से वन विभाग को दी गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: