गंगा बैराज पर वर्ल्ड वेटलैंड डे का किया गया आयोजन
ब्यूरो रिपोर्
*बिजनौर ।* गंगा बैराज बिजनौर पर जिला प्रशासन एवं गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड वेटलैंड डे का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में डब्लू डब्लू एफ इंडिया के द्वारा प्रतिभाग कर जनपद बिजनौर में तालाबों को संरक्षित एवं पुनर्जीवित करने पर चर्चा की गई । इसी के साथ उपस्थित बच्चों और अन्य लोगों को वेटलैंड मित्र बनाया गया। तालाबों को संरक्षित करने की शपथ दिलाई गई। ग्राम जोगिया सिहाली में जागरूक किसानों , ग्राम प्रधान एवं सिंचाई विभाग के साथ मिलकर गांगन और करूला नदी के संगम स्थल पर भी विश्व तालाब दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों को तालाबों को संरक्षित करने हेतु जागरूक किया गया । गांव के तालाबों की उपयोगिता एवं नदी के संरक्षण के सम्बन्ध में बताया गया कि किस प्रकार तालाब भी नदी में पानी का प्रभाव बढ़ाने हेतु काम करते हैं। किसानों को पानी की जांच करने कि विधि से अवगत कराया गया । जीवन में स्वच्छ पानी की उपयोगिता बताते हुए तालाबों को साफ सुथरा रखने की अपील की गई । डब्लू डब्लू एफ इंडिया से पंकज कुमार अनार सिंह, कपिल, विकास ग्राम प्रधान , सिंचाई विभाग से सींचपाल नेम सिंह और सींचपर्यवेक्षक रामचंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।