डीएम ने 187 लेखपाल अभ्यर्थियों को तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

डीएम ने 187 लेखपाल अभ्यर्थियों को तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

शमीम अहमद

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से राजस्व विभाग के लिए लेखपालों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों में से 187 अभ्यर्थियों को आयुक्त, मुरादाबाद मंडल, मुरादाबाद द्वारा जिला बिजनौर आवंटित किया गया है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा अपने आदेश दिनांक 31 जनवरी 2024 के अंतर्गत 21 अभ्यर्थियों को तहसील बिजनौर, चांदपुर तहसील में 40, तहसील धामपुर में 42, नगीना तहसील में 38 तथा तहसील नजीबाबाद में 46 लेखपालों के पद आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस वेरीफिकेशन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त किए जाएगा। तदनुसार समस्त संबंधित अभ्यार्थियों को निर्देशित किया है कि तत्काल भूलेख कार्यालय, बिजनौर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा सूची के आधार पर आवंटित तहसील उप जिलाधिकारी/तहसीलदार के समक्ष उपस्थित होकर अपनी योगदान आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: