राम उत्सव पर सुरक्षा इंतजामों का खाका तैयार, सेक्टर में बांटा जिला, छह जोन, 21 सेक्टर और 146 सब सेक्टर में बांटा गया जनपद,

राम उत्सव पर सुरक्षा इंतजामों का खाका तैयार, सेक्टर में बांटा जिला, छह जोन, 21 सेक्टर और 146 सब सेक्टर में बांटा गया जनपद,

 

शमीम अहमद

बिजनौर। रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर की जा रही चेकिंग राम लला मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा अवध में होनी है! लेकिन देशभर के साथ साथ अपने जिले में भी राम उत्सव का माहौल है। ऐसे में राम उत्सव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों का खाका तैयार कर लिया गया है। उत्सव के रंग में भंग ढालने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए जिले में सेक्टर व्यवस्था को लागू कर दिया गया है! और लगातार चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा इंतजामों को मजबूती के साथ लागू करने के लिए जिले को तीन सुपर जोन और छह जोन में विभाजित किया गया है। साथ ही 21 सेक्टर और 146 सब सेक्टर बनाए गए हैं। सेक्टर प्रभारियों के संग एसपी नीरज कुमार जादौन और अन्य पुलिस अफसर बैठक कर चुके हैं। जिन्हें सुरक्षा इंतजामों को बनाए रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए थे। बता दें कि राम उत्सव को लेकर शुक्रवार से ही व्यवस्था को लागू कर दिया गया था। जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड पर रही। डीआईजी मुनीराज जी भी जिले का दौरा कर चुके हैं। शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी धर्मगुरुओं से संपर्क साधा जा रहा है। जिसके चलते शनिवार को नगीना में एएसपी देहात राम अर्ज ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। पुलिस कार्यालय और थानों पर मनेगा उत्सव राम उत्सव को लेकर पुलिस महकमे भी तैयारियां शुरु हो गई है। पुलिस कार्यालय को सजाया जाने लगा है। इसके अलावा थानों पर भी तैयारियां की जा रही हैं। थानों पर रंग बिरंगी लाइट लगाई जा रही हैं। 22 जनवरी को जिले में सेक्टर व्यवस्था को लागू कर दिया है। सभी थाना प्रभारियों को लगातार चेकिंग करने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है।नीरज कुमार जादौन,एसपी बिजनौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: