दो फीट तक की हाइट, दूध भी खास, पुंगनूर नस्ल की गाय को कितना जानते हैं, आप जिन्हें पीएम मोदी ने खिलाया चारा,

दो फीट तक की हाइट, दूध भी खास, पुंगनूर नस्ल की गाय को कितना जानते हैं, आप जिन्हें पीएम मोदी ने खिलाया चारा,

 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रंति के मौके पर 14 जनवरी को अपने निवास पर गौ सेवा की और उसका वीडियो भी शेयर किया,हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, कि जब पीएम मोदी ने गौसेवा की हो, लेकिन मकर संक्रंति को उन्होंने जिस नस्ल की गायों को चारा और गुड खिलाया, वह अपने आप में खास है!
इन गायों को पुंगनूर के नाम से जाना जाता है! और इनकी खासियत इनकी कम हाइट होती है!
इस तरह की गायें आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के पुंगनूर इलाके में पाई जाती हैं, इसी वजह से इनका नाम पुंगनूर पड़ा. भले यह छोटी और सामान्य बछड़े जैसी दिखती हैं, लेकिन यह जो दूध देती हैं, वह काफी गाढ़ा होता है! इसके साथ ही दूसरी गायों की तुलना में उनके दूध में मक्खन भी ज्यादा निकलता है! जानकारों का मानना है कि पुंगनूर गायों के दूध में काफी औषधीय गुण होते हैं! और यह पारंपरिक दवाई बनाने में भी अहम रहता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: