💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
हरिद्वार से अयोध्या के लिए संतों ने शुरू की कलश यात्रा, सीएम धामी ने पूजा के बाद किया रवाना
ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार! श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा के लिए गंगा जल संग्रह कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने हरकी पैड़ी पर श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा के लिए गंगा जल संग्रह कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं, संतों ने उनका पुष्पमाला से स्वागत किया। वहीं, इसके बाद हरकी पैड़ी से अयोध्या के लिए संतों ने कलश यात्रा शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राम भजन के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी के नेतृत्व में इस यात्रा में गंगोत्री, यमनोत्री, गंगा और बागेश्वर की सरयू नदी का जल एकत्र कर अयोध्या ले जाया जाएगा। अपने अलग अलग पड़ाव से होते हुए यह यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा की यह एक ऐतिहासिक पल है!जिससे पूरा देश राममय हो गया है। उन्होंने कहा कि इस पल के लिए सैकड़ों साल इंतजार किया है।