💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर दवाइया दी
शमीम अहमद
धामपुर। दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर मरहूम असरुददीन साहब की याद में उनके पुत्र मोहम्मद शान के सहयोग से मोहल्ला नई सराय धामपुर मे लगाया गया । शिविर का शुभ आरंभ धामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष रवि चौधरी जी ने फीता काट कर किया फैजान शाहनवाज आदि संयुक्त रूप से मौजूद रहे। शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आदित्य अग्रवाल सर्जन व डॉक्टर अनिल दास फिजिशियन व डॉ गौहर ने 145 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया।जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की साथ ही सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई । शिविर में ”पॉलिथीन मुक्त अपना देश – प्रदेश “अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपड़े के बने थैले भी सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में साहिल पंकज नन्हे मोहित गौरव संदीप कुमार संकेत अग्रवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा।