💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
किन्नर की हत्या की योजना बना रहे लोगो को पुलिस ने दबोच भेजा जेल,किन्नर समाज ने एसपी नीरज जादौन को किया सम्मानित
शमीम अहमद
बिजनौर। जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार यादव ने अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं उसी को लेकर किन्नर समाज द्वारा दिनांक 01.01.2024 को थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत सुपारी लेकर हत्या की योजना बना रहे अभियुक्तों को हत्या जैसे जघन्य अपराध को कारित करने से पूर्व ही स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजने से किन्नर समाज मे पुलिस के प्रति काफी तारीफ व दुआए दी जा रही है। इसी को लेकर आज किन्नर समाज ने नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक बिजनौर से भेंट कर नजीबाबाद पुलिस की प्रशंसा की तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। किन्नर समाज का कहना है कि बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। क्योंकि उनकी देखरेख में पूरा पुलिस फोर्स काम कर रहा है तभी एक निर्दोष किन्नर की जान बच पाई है। बता दे कि नजीबाबाद में हिना नाम की एक किन्नर को मारने के लिये नैना नाम की किन्नर द्वारा 3 लाख रुपये की सुपारी दी गईं थी ताकि हिना नाम की किन्नर को अपने रास्ते से हटा सके लेकिन पुलिस को ईश्वर ने रहबर बनाकर उस किन्नर के लिए खड़ा कर दिया और हिना किन्नर की हत्या की योजना एक बाग में बना रहे लोगो को मय हथियारों के गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। ये वकाई में पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है जो पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश में इस सराहनीय कार्य को अंजाम दिया जा सका।