💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
एसपी सिटी प्रवीण रंजन को संजय गहलौत ने अपनी टीम के साथ किया सम्मानित
शमीम अहमद
बिजनौर। एसपी सिटी बिजनौर डॉ प्रवीन रंजन सिंह का गैर जनपद सीतापुर के लिये स्थानांतरण होने पर एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह को शेरकोट निवासी समाजसेवी कुंवर संजय गहलौत,वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण कौशिक,पत्रकार प्रेस परिषद रजि,बिजनौर के जिलाध्यक्ष शमीम अहमद,अफजलगढ़ प्रेस क्लब रजि० के महासचिव मौ. शुऐब आदि ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दे कि एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह मृदभाषी व मिलनसार व्यक्ति है। उनकी कमी जनता में हमेशा मेहसूस रहेगी। क्योंकि उनके कार्यकाल में जनता को जो प्यार मिला है उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनको सम्मानित करने वालो में कुंवर संजय गहलौत,वरिष्ठ पत्रकार राजनायण कौशिक,वरिष्ठ पत्रकार शमीम अहमद,पत्रकार शुऐब कुरैशी आदि शामिल रहे।