सुप्रीम कोर्ट में लॉ डे मनाया गया, चीफ गेस्ट होनरेबल चीफ जस्टिस डॉ डी वाई चन्दरचूड़ जी , होनरेबल अर्जुनराम मेघवाल जी स्टेट मिनिस्टर लॉ एंड जस्टिस रहे

सुप्रीम कोर्ट में लॉ डे मनाया गया, चीफ गेस्ट होनरेबल चीफ जस्टिस डॉ डी वाई चन्दरचूड़ जी , होनरेबल अर्जुनराम मेघवाल जी स्टेट मिनिस्टर लॉ एंड जस्टिस रहे

शमीम अहमद संपादक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में लॉ डे मनाया गया
जिसमें चीफ गेस्ट होनरेबल चीफ जस्टिस डॉ डी वाई चन्दरचूड़ जी , होनरेबल अर्जुनराम मेघवाल जी स्टेट मिनिस्टर लॉ एंड जस्टिस रहे ।
इस कार्यक्रम में ऐसे वकीलों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बार में अपने पचास साल पूरे कर लिये है ।
उन वकीलों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने क़ानून से रिलेटेड किताब लिखी है ।
क्योकि इस दिन सुप्रीम कोर्ट के प्रेसिडेंट डॉ आदीश अग्रवाला जी का जन्मदिन के अवसर पर माननीय क़ानून मंत्री श्री मेघवाल जी ने वकीलों के पक्ष में कुछ घोषणाएँ कर डाली ।
मेघवाल जी ने अपने भाषण ने स्पष्ट कहा कि आज आदीश अग्रवाला जी के जन्मदिन के अवसर पर मैं ये उपहार स्वरूप भेट करता हूँ कि
पहला वकीलों के इंसोरेंश की समस्या आ रही है वो हम कम्पनियो एवं अदीश अग्रवाला जी के साथ बैठकर बात करेंगे और पैसे की जो कमी होगी वो सरकार देगी
दूसरा चैम्बर की समस्या के लिए भी सरकार पैसा देगी ।
सुप्रीम बार के प्रेसिडेंट आदीश अग्रवाला जी की मेहनत रंग लाई ।
आदीश अक़्रवाला जी पहले बार के ऐसे प्रेसिडेंट है जिन्होंने bar की इतनी चिंता की ।जो हमेशा वकीलों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।
समाजसेविका एवम् सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता संगीता तलवार जी जो की अदीश अग्रवाला जी की एसोसियेट है वो लगातार उनके कार्य देखती है उन्होंने बताया कि डॉ अदीश अग्रवाला जैसे प्रधान बड़ी क़िस्मत से मिलते हैं वो दिन रात वकीलों का हिट कैसे हो इसी सोच में लगे रहते है ।
संगीता तलवार बताती है कि डॉ आदेश अग्रवाला जी अपना खाना भी कई बार दिन में नहीं खा पाते है वो हमेशा लोगो से घिरे रहते है और उनकी समस्याओं का निबटारा करने में लगे रहते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: