डीजीपी विजय कुमार ने त्योहारों पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा,बाज़ारो में कड़ी सुरक्षा के दिये निर्देश

डीजीपी विजय कुमार ने त्योहारों पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा,बाज़ारो में कड़ी सुरक्षा के दिये निर्देश

शमीम अहमद

लखनऊ। डीजीपी विजय कुमार ने त्योहारों पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रमुख बाजारों, खासकर सराफा बाजार में पुलिस अधिकारी सजग और सतर्क रहते हुए फुट पेट्रोलिंग करते रहें।

महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट व संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करायी जाये।

डीजीपी ने यह निर्देश बृहस्पतिवार को सभी पुलिस कमिशनर, एडीजी जोन, आईजी रेंज, जिलों के कप्तानों को दिए।उन्होंने कहा कि विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी के निर्माण स्थलों की नियमानुसार आकस्मिक चेकिंग की जाए।

पूर्व एवं वर्तमान में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने अथवा अवैध भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

इनका परिवहन भी मापदंडों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। अग्निशमन विभाग के कार्मियों को सजग रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: