दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प में 260 मरीजो का किया परीक्षण,3 दिन की दी दवाइयां

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प में 260 मरीजो का किया परीक्षण,3 दिन की दी दवाइयां

शमीम अहमद

धामपुर। दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर जैन समाज शेरकोट द्वारा जैन शिशु सदन जूनियर हाई स्कूल शेरकोट में लगाया गया । शिविर का शुभ आरंभ शेरकोट जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन जी ने फीता काटकर किया । पीयूष जैन ऋषभ जैन महेंद्र जैन धर्मेंद्र जैन अंकुर जैन पराग जैन जीसंयुक्त रूप से मौजूद रहे। शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आदित्य अग्रवाल सर्जन व अनिल दास फिजिशियन ने 260 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। डॉ अमित गुप्ता ने निशुल्क आंखों का चेक किये गए। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की व सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में ”पॉलिथीन मुक्त अपना देश प्रदेश “अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपड़े के बने थैले भी ₹10 सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में साहिल अखिलेश शर्मा नन्हे कुमार पंकज अग्रवाल सतीश वर्मा संकेत अग्रवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: