श्री मनोकामना महादेव मंदिर पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने यज्ञ कराकर भंडारे का आयोजन किया
शमीम अहमद
शेरकोट। नगर के अंतर्गत नेशनल हाईवे 74 किनारे स्थित श्री मनोकामना महादेव मंदिर के प्रांगण में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर क्षेत्र की कुशलता व सुख, अमन ,चैन के लिए विनय कुमार ने सपरिवार पहुंचकर बंधु बांधवो के साथ मिलकर यज्ञ का आयोजन किया आचार्य पंडित कृष्ण कुमार कौशिक ने विधिवत पूजन कर यज्ञ संपन्न कराया वही काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लिया और उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दुर् दराज से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर श्री मनोकामना महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त कर मनोकामनाएं मांगी इस अवसर पर विनय कुमार नरेंद्र कुमार सोनू कुमार सुरेंद्र कुमार भूपेंद्र कुमार एवं अंचल कुमार चौहान पंडित शिवम कौशिक पंडित मनोज कुमार पंडित नरेंद्र गौड़ पंडित पवन भारद्वाज आदि काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।