बुलेट ने वृद्धा को मारी टक्कर मौत सड़क पार करते समय हुआ हादसा, चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फरार
ब्यूरो रिपोर्ट
नूरपुर। सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को बुलेट ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला को सीएचसी नूरपुर पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुलेट चालक बुलेट घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है। घटना नूरपुर बिजनौर मार्ग पर गांव धमरौला की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
दरअसल मामला नूरपुर थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात्रि बिजनौर मार्ग पर गांव धमरोला में बुलेट की टक्कर से 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। महिला की मौत से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। 70 वर्षीय महिला संतया पत्नी स्वर्गीय हीरा सिंह बीती रात्रि सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान नूरपुर की ओर से बिजनौर की ओर जा रहे बुलेट सवार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। बुलेट की टक्कर से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में बुजुर्ग महिला संतया को इलाज के लिए सीएचसी नूरपुर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। बुलेट चालक बुलेट छोड़कर मौके से फरार हो गया है। सूचना पर एसओ नूरपुर संजय तोमर सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बुलेट को भी अपने कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।