मुस्लिम धोबी समाज की जिला स्तरीय निगराँ कमेटी की बैठक ग्राम बिंजाहेड़ी में 29 को, हर गांव कस्बे की निगराँ कमेटी बनाई जायेगी

मुस्लिम धोबी समाज की जिला स्तरीय निगराँ कमेटी की बैठक ग्राम बिंजाहेड़ी में 29 को, हर गांव कस्बे की निगराँ कमेटी बनाई जायेगी

 

शमीम अहमद
बिजनौर/नजीबाबाद। अमान नगर शाहिद प्रधान जी के आवास पर मुस्लिम धोबी समाज के जिम्मेदार लोगों की बैठक हुई
बैठक को संबोधित करते हुए मौलाना अनवारुल हक ने कहा कि विचार विमर्श के बाद भारतीय संविधान को सामने रखते हुए मुस्लिम धोबी समाज के लिए एक एजेंडा पास किया गया है
जिसमें बाल मजदूरी, डीजे बजाना बारात चढ़ाना शराब पीना पिलाना, शिक्षा से दूरी, लड़की पक्षी से जबरन दहेज और अच्छे खाने की मांग करना, आदि कुरीतियों को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है जिसको लेकर हर गांव कस्बे की जिम्मेदार लोगों की एक कमेटी बनाई जा रही है
और सभी ज़िम्मेदार लोगों की जिला स्तरीय निगराँ कमेटी की बैठक दिनांक 29 अक्टूबर समय 9:00 बजे ग्राम बिंजाहैड़ी तहसील नगीना में बुलाई गई है
शहाबुद्दीन ठेकेदार ने कहा कि हम और हमारे लोग हर गांव कस्बे में जाकर जिम्मेदार लोगों की कमेटी बना बुराइयों को दूर करने का संदेश दे रहे हैं
और हमें पूरा यकीन है कि हमारा प्रयास खाली नहीं जाएगा
शाहिद प्रधान तथा सिकंदर क़ससार ने कहा कि आज जो लोग शादी में फिजूल खर्च करते हैं वही पैसा अगर बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाए तो कितना उचित होगा हमारा लक्ष्य है हर बच्चा पड़ेगा देश आगे बढ़ेगा और हम अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अंतिम प्रयास करेंगे
साबिर डीलर बिंजाहेड़ी ने कहा कि ग्राम बिंजाहैड़ी वासी जिला स्तरीय निगराँ कमेटी बैठक की तैयारी पूर्ण रूप से कर चुके हैं और समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुके हैं
बैठक को नफीस अहमद उर्फ खन्ना, जमील अहमद हाजी खलील अहमद, करी वाजिद, कारी मेहताब करी शाकिर ने भी संबोधित किया
*बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद शाहिद प्रधान तथा संचालन मुफ़्ती इरशाद ने किया*
बैठक में नईमुद्दीन, मोहम्मद इदरीस, शमीम अहमद, इमरान क़ससार, शफाकत एस भारती, नसीम ठेकेदार,मोहम्मद इरशाद शफीक बिजनौरी मोहम्मद अफजल मास्टर फरीद, शाकिर डीलर, प्रधान एहसान, प्रधान इरफान, प्रधान ज़रीफ प्रधान दिलदार,अनीस अहमद,मेहमूद क़ससार, नौशाद कनकपुरी,प्रधान साजिद, प्रधान शमशीद ठेकेदार, प्रधान अली हसन, फहीम अहमद, मोहम्मद फुरकान नफीस अहमद, मौलाना मेहमूद आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: