कांग्रेस ने किया दलित संवाद का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर पीपलसाना। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/पूर्व मंत्री आदरणीय अजय राय जी के आवहान पर जिला बिजनौर की विधानसभा 20 अल्हैपुर धामपुर के ग्राम पीपलसाना में स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते नारे के साथ एक दलित संवाद का आयोजन नगर अध्यक्ष शेरकोट मेराज सिद्धीकी के द्वारा गांव की रविदास धर्मशाला में किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष जसराम सिंह ने की तथा संचालन न्याय पंचायत अध्यक्ष तिबडी जान मौहम्मद ने किया।
तथा मुख्य अतिथि (नगर अध्यक्ष स्योहारा) खलीक चौधरी रहे।
इसके अलावा एक चौपाल ग्राम नंगली लाड़न में रविदास धर्मशाला में हुई जिसकी अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष जसराम सिंह ने की तथा संचालन न्याय पंचायत अध्यक्ष मौहम्मदपुर सादा अल्हैपुर लाईक अहमद ने किया। इस अवसर पर मेराज सिद्दीकी ने कहा दलित और मुस्लिम को मिलकर अपने-अपने विचार बदलने होंगे और बाद में सत्ता को बदलने का काम करेंगे दलित मुस्लिम मिलकर इस सत्ता को उखाड़ देश में कांग्रेस की सरकार लाने का काम करेंगे इस चौपाल में मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी धामपुर हुसैन अहमद अंसारी रहे। इसके अलावा ब्लाक अध्यक्ष जसराम सिंह, पूर्व प्रत्याशी धामपुर हुसैन अहमद अंसारी, नगर अध्यक्ष स्योहारा खलीक चौधरी, नगर अध्यक्ष शेरकोट मेराज अहमद सिद्धीकी, नगर उपाध्यक्ष शेरकोट नदीम अहमद, एन० डी० आर० सलाहकार मंसुरी राणा, मतलूब अहमद, सलीम रजा, न्याय पंचायत अध्यक्ष तिबडी जान मौहम्मद, न्याय पंचायत अध्यक्ष मौहम्मदपुर सादा लाईक अहमद, मुफ्ती शुएब, संदीप कुमार सिंह, आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।दोनों ही जगह की दलित चौपालों में कांग्रेस जनो ने सभी को दलितों के अधिकारों की जानकारी दी और कांग्रेस जनो ने मौजूद दलितों के दलित गौरव मांग पत्र भरे। सभी कांग्रेस जनो ने चौपलो में कांग्रेस की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की ओर सभी से आने वाले 2024 के चुनाव में कांग्रेस का साथ देने की अपील की। ग्रामवासी ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ हैं आने वाले चुनाव में राहुल गाँधी जी प्रधानमंत्री होंगे और इस महंगाई जातिवादी मे भेद भाव करने वाली सरकार से देश को छुटकारा मिलेगा।