धामपुर शुगर मिल के 170 टन बॉयलर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया हवन पूजन
शमीम अहमद
धामपुर । धामपुर शुगर मिल में आज बॉयलर का पूजन किया गया।
धामपुर शुगर मिल के 170 टन बॉयलर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गौरव गोयल प्रबंध निदेशक के पुत्र ईशान गोयल एवं सुभाष पांडेय, अध्यक्ष (Unit हेड) के द्वारा संयुक्त रूप से हवन पूजन करने के बाद बॉयलर के अंदर अग्नि प्रवेश कराया गया। बॉयलर पूजन आचार्य राजेंद्र प्रसाद एवं पंडित विनोद चंद्र के द्वारा संयुक्त रूप मे कराया । मुख्य यजमान के रूप में डी.एस.रेड्डी,इंजीनियरिंग हेड तथा पावर प्लांट के हेड वेंकटेश चाल्कि रहे । इस मौके पर धामपुर शुगर मिल के सैकड़ो श्रमिकों, कर्मचारियों ने भाग लिया । जिसमें उपेंद्र तोमर, मुकेश कश्यप, ओमवीर सिंह, विनीत चौहान, विकास अग्रवाल, विजय कुमार गुप्ता, विवेक सिंह यादव, शरद, डॉ पंकज, ,संजय त्यागी, लायकराम, मनोज शुक्ला, जितेश गुप्ता, विनोद राणा, विवेक तोमर, तरुण राणा, अंकित त्यागी, रजनीश, आशु, शुभम, सोमपाल, लवकुश चौहान,ब्रह्मा कुमार, सुरेश, हरिशंकर, श्रीकांत, सचिन, सुंदरलाल, धर्मेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, शिखर चंद, मोहम्मद शमीम, जयपाल, अतुल, विनोद गौड़, सुरेंद्र सिंह, मुनीष चौहान ,राजेश कश्यप, अनुज मलिक, योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर श्री ईशान गोयल एवं यूनिट हेड श्री सुभाष पांडेय ने सभी श्रमिकों कर्मचारियों को बॉयलर पूजन के बाद आगामी पिराई सत्र के शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं दी,और पिराई सत्र 2023 -24 शुरू करने के लिए रिपेयर और मेंटेनेंस का काम शीघ्र पूरा करने के लिए पूरी धामपुर टीम को प्रेरित किया ।