सहारनपुर दिल दहला देने वाला हादसा,पेट क़े आर पार हुआ लकड़ी का बरगा तेज रफ्तार बाइक सवार कि हुई मौत
*तेज बाइक सवार घोड़ा बुग्गी मे पीछे से जा घुसा घोडा बोग्गी में लगा सपोर्ट के लिए लकड़ी का बरगा युवक के पेट क़े आर पार हो गया*
*घटना को देख कर हर कोई सहम गया घोड़ा बग्गी मालिक बुग्गी मौके पर छोड़ कर फरार हो गया*
*ग्रामीण ने आ कर देखा तो युवक अकेला ही सड़क पर पड़ा तड़फ रहा था वाहन गुजर रहे थे*
*डायल 112 पहुंची और युवक को लेकर नकुड के स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया*
*अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की रास्ते में मौत हो गई थी*
*नकुड के टाबर का रहने वाला है युवक परिवार में मचा को कोहराम*
*थाना नकुड क्षेत्र की घटना*