रक्तवीर राहत हुसैन व पत्रकार शकाफत एस भारती ने किया रक्तदान
न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
शेरकोट । समाजसेवा क्या होती हैं इस बात को सार्थक कर दिखा रहे ग्राम नींदङू खास ग्राम प्रधानपति राहत हुसैन , वह लगातार रक्तदान कर अस्वस्थ लोगो को स्वस्थ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। बीमार लोगो की जान बचाने को रक्तवीर राहत हुसैन व पत्रकार शकाफत एस भारती द्वारा समय समय पर अब तक कई बार रक्तदान कर लोगो की जान बचाने का प्रयास किया गया । कल धामपुर के एक निजी चिकित्सालय मे भर्ती ग्राम नीदङू निवासी अफसाना नामक महिला को A पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता की सूचना पर नींदङू खास ग्राम प्रधानपति राहत हुसैन व शेरकोट निवासी शकाफत एस भारती ने धामपुर पहुँच दो यूनिट ब्लड देते हुए, ईश्वर से अस्वस्थ महिला को स्वास्थय लाभ देने की कामना की । बताते चले कि राहत हुसैन व शकाफत एस भारती द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से समय पर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करने तथा खुद भी दोनो द्वारा जरुरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा हैं।