*एशियाई खेलों में चमका भारत: मुजफ्फरनगर के पुनीत, बागपत के नितीश व नीरज और शामली के आशीष ने जीता रजत*

*एशियाई खेलों में चमका भारत: मुजफ्फरनगर के पुनीत, बागपत के नितीश व नीरज और शामली के आशीष ने जीता रजत*

चीन के हांगझोऊ में शुरू हुए 19वें एशियाई खेलों में पश्चिमी यूपी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीते हैं। इनमें मुजफ्फरनगर के पुनीत, बागपत के नितीश व नीरज और शामली जनपद के आशीष शामिल हैं।

*मुजफ्फरनगर के पुनीत ने नौकायन में जीता रजत*
चीन के हांगझोऊ में शुरू हुए 19वें एशियाई खेलों में काकड़ा के दिलेर खिलाड़ी पुनीत कुमार ने नौकायन की टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। कामयाब पर गांव में जश्न का माहौल है। किसान पिता कहते हैं कि चांदी जीत ली है, अब बेटे से स्वर्ण की उम्मीद है।

*बुढ़ाना* मार्ग पर बसे *काकड़ा* गांव की पहचान कबड्डी खिलाड़ियों के दम पर है, लेकिन अब इसी गांव के रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर दिखाया है।

किसान जितेंद्र कुमार के बेटे ने नौकायान की टीम स्पर्धा पुरुष-8 में रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। सोमवार को भी पुनीत दूसरी स्पधाZ में भाग लेगा। गृहणी माता सुमन देवी का कहना है कि इस बार स्वर्ण की उम्मीद है। पुनीत ने अच्छी तैयार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: