धामपुर प्रेस क्लब के पुनः खुर्शीद अंसारी अध्यक्ष व सतीश शर्मा महासचिव बने
दैनिक के,हिन्दुस्तान के जिला प्रभारी शमीम अहमद बने उपाध्यक्ष
रिपोर्ट:-आयशा सिद्दीकी
धामपुर। प्रेस क्लब पंजीकृत धामपुर की एक बैठक में आगामी वर्ष 2024 हेतु सर्वसम्मति से खुर्शीद अंसारी अध्यक्ष, सतीश शर्मा महामंत्री चुने गए। इसके पश्चात बैठक में क्लब संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद खान के निधन पर शोक व्यक्त कर 2 मिनट का मोन धारण कर दिवंगत आत्मा को खिराजे एकीदत पेश की गई । इसके पश्चात अध्यक्ष महामंत्री ने संयुक्त रूप से क्लब की शेष कार्य करणी का गठन कर संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नवनवागत अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, महामंत्री सतीश शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्य करणी की घोषणा करते हुए धामपुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं लेखक श्री गजेंद्र सिंह एडवोकेट को संरक्षक, इकबाल अंसारी जिला प्रभारी पंजाब केसरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,शमीम अहमद व नीरज प्रजापति को उपाध्यक्ष, विभूति कान्त शर्मा एवं चंद्रशेखर चौहान साजिद अली को मंत्री, हेमंत चौहान को उप कोषाध्यक्ष, जुल्फिकार मंसूरी को कोषाध्यक्ष, लवली जुनेजा को संगठन मंत्री, अमित शर्मा प्रचार सचिव, जुल्फिकार अंसारीऑडिटर उप प्रचार सचिव, शिवली खान मीडिया प्रभारी, आयशा सिद्दीकी एडमिन, अरशद अली कार्यालय सचिव के अलावा शाहबाज अनवर शोबी, नाजिम अंसारी, हाजी मुंशी नसीम अंसारी, सदस्य कार्य करणी चुने गए ।बैठक में क्लब संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद खान के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर खिराजे अकीदत पेश की गई। इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी ने कहा कि प्रेस क्लब पंजीकृत पिछले 40 वर्षों से पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करता रहा है। जब-जब पत्रकारों का उत्पीड़न हुआ प्रेस क्लब धामपुर से जुड़े पत्रकारों ने संघर्ष धरना प्रदर्शन कर पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाने का काम किया है। उन्होंने पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता करने पीत पत्रकारिता से बचने का आह्वान कर प्रेस क्लब को मजबूत बनाने का आह्वान किया।