एसपी के निर्देश पर अफजलगढ़़ में कच्ची शराब को लेकर चलाया अभियान,2 लोगो को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट, शुऐब कुरैशी ब्यूरो
अफजलगढ़। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह जादौन ने कोतवाली अफजलगढ़़ में कच्ची शराब को लेकर एक अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। मंगलवार की देर सांय थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव नवाबपुरा तुरतपुर मार्ग के नजदीक जंगल में छापेमारी करते हुए गांव विजयनगर निवासी मदन सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा उधर गांव भज्जावाला निवासी लवकुश कुमार पुत्र मिश्री सिंह को भज्जावाला आलमपुर गांवड़ी मार्ग के नजदीक जंगल से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है उधर थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कच्ची शराब किसी भी कीमत पर बेचने नही दी जायेगी कच्ची शराब बेचने वाले के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।