दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 150 मरीजो का परीक्षण कर दवाइयां दी
न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
धामपुर। दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर दमयंती देवी नर्सिंग होम कालागढ़ रोड धामपुर मे लगाया गया। शिविर का उद्घाटन श्री हरि संकीर्तन मंडल के कोषाध्यक्ष व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के नगर अध्यक्ष मंडी युवा व्यापार संगठन के सदस्य योग करो हंसमुख रहो के योग आचार्य देवंती देव देवी प्रेरणा संस्थान के सीनियर सदस्य एडवोकेट पंकज कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया साहिल सतीश वर्मा अखिलेश शर्मा हिमांशु कंसल जोगिंदर सिंह अनुज कुमार कपिल कुमार संयुक्त रूप से मौजूद रहे ।शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आदित्य अग्रवाल सर्जन व डॉ अनिल दास फिजिशियन ने 150 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की व सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में ”पॉलिथीन मुक्त नगर अपना “अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपड़े के बने थैले भी ₹10 सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में गौरव कुमार संकेत अग्रवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा।