ब्लाक में दो करोड़ 52 लाख के विकास कार्य पारित हुए

ब्लाक में दो करोड़ 52 लाख के विकास कार्य पारित हुए

विशेष संवाददाता शारिक ज़ैदी की रिपोर्ट

स्योहारा । विकास खण्ड बुढ़नपुर स्योहारा के डबाकरा हाल में एवं ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। दो करोड़ 52 लाख के विकास कार्य पारित हुए। बैठक को संबोधित हुए ब्लाक उज्ज्वल चौहान ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की। बैठक में कृषि कार्यक्रमों पर विचार, कृषि रक्षा कार्यक्रमों पर विचार, लघु सिंचाई कार्यक्रमों पर विचार, हैण्डपम्पों सम्बन्धी योजनाओं पर विचार, राजकीय नलकूपों की योजना पर विचार, सहकारिता विभाग के कार्यक्रमों पर विचार, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर विचार, पशुपालन विभाग की योजनाओं पर विचार, शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों पर विचार, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की योजनाओं पर विचार, मनरेगा कार्यक्रम पर विचार, राज्य वित्त आयोग एवम केन्द्रीय वित्त आयोग के वित्तीय वर्ष 22- 23 में कराये गये कार्यों का अनुमोदन वर्ष 2023-24 की कार्य योजना पर विचार, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पर विचार, पेंशन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं पर विचार, अन्य विषय ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान की अनुमति से रखें गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा प्रभारी डा.विशाल दिवाकर सरकार द्वारा चलाई जारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर ग्रामीणों से अपील की उन्होंने कहा कि अभी सैकड़ो लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हुए हैं वह अपने आयुष्मान कार्ड बनवा ले ताकि योजना का लाभ उठा सकें उन्होंने प्राइवेट में कम कर रही आशाओं को मौके से पकड़वाने पर कार्यवाही की बात कही। उपस्थित सदस्यों द्वारा किसान सम्मन निधि की पूर्ण जानकारी कृषि विभाग द्वारा न दिए जाने तथा शिक्षा विभाग द्वारा पुराने जर्जर भवनों की नीलामी की जानकारी ग्राम प्रधानों को न दिए जाने पर अत्यंत असंतोष व्यक्त किया गया। इस मौके कृषि विभाग सुनील कुमार, एडीओ कृषि यशपाल सिंह, लघु सिंचाई विभाग संजीव कुमार, विधायक प्रतिनिधि गुलफाम अंसारी, जिला पंचायत सदस्य आशाराम प्रजापति, एडीओ पंचायत करुणा निधि, बीडीसी ताज अहमद, ग्राम प्रधान शहजाद अंसारी, कासिम अंसारी, बरामुद्दीन अंसारी, दीपक सिसौदिया सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान व संचालन राम कुमार खंड विकास अधिकारी के संचालन में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: