वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी बने पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्य, पत्रकारों ने दी बधाइया

वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी बने पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्य,बधाइयां देने वालो का लगा तांता

 

दिनेश जोशी सभी को एक साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है,सीएम धामी व सूचना महानिदेशक, संजय तलवाड़ का किया आभार व्यक्त

( शमीम अहमद प्रधान संपादक )

हल्द्वानी। नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट एसो. उत्तराखंड (एनयूजे-आई) के कुमायूँ मण्डल अध्यक्ष व हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी को पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति का सदस्य नामित किए जाने पर संगठन ने खुशी व्यक्त करते हुये प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार के प्रति आभार व्यक्त किया है। सूचना एवं लोक जनसम्पर्क विभाग उत्तराखंड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा के द्वारा श्री जोशी सहित बीड़ी शर्मा, निशा रस्तोगी, दीन दयाल मित्तल को समिति का सदस्य नामित किया है। इधर एनयूजे-आई के कोटे से समिति में शामिल किये गये दिनेश जोशी को एनयूजे-आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, राष्ट्रीय महा सचिव प्रदीप तिवारी, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, आरडी खान, डाॅ. नरेश कांडपाल, वीरेन्द्र भारद्वाज, प्रवीण चोपड़ा, रमेश यादव, काशीराम सैनी, मनोज कुमार पाण्डेय, ब्रह्मदत्त शर्मा, कैलाश जोशी, राम चंद्र कनौजिया, तारा चन्द्र गुर्रानी, सुनील दत्त पाण्डे, कृष्ण कुमार गुप्ता, अध्यक्ष धर्मेन्द्र चैधरी, भगवान सिंह गंगोला, सुशील कुमार त्यागी, डाॅ. जफर सैफी, विकास झा, एम हसनैन, मनोज लोहनी, निशांत चौधरी, डॉ.नवीन जोशी, नवीन पालीवाल, गौरव जोशी, अनुराग वर्मा, सतीश जोशी, प्रवीण कपिल, अजय चौहान, यूएस सिजवाली, दीपक कुमार, राजीव अग्रवाल, नावेद सैफी, सुशील खत्री, मनोज कापड़ी, डॉ. नरेश कांडपाल, हरगोविल रावल, महेशपाल, दीपक कापड़ी, प्रमोद दिगारी, संजू पंत, सुरेश आर्या, राकेश तिवारी, पूरन पांडे, प्रदीप सेक्रियाल, गोविंद चावला, राकेश वर्मा, अफजल हुसैन फौजी, अतुल शर्मा, आशीष पांडे, जितेन्द्र पपनै, हरीश भट्ट, गिरीश पांडे, चन्द्रशेखर जोशी, चन्द्रसैन कश्यप, रूबीना सैफी, जुगेश अरोड़ा बंटी, नितेश जोशी, नाजिम सलमान, ललित बधानी, राजू पांडे, गोपाल जोशी, कमल जोशी, विनयशील शर्मा, गिरीश जोशी, सुशील शर्मा, कैलाश जोशी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, धीरज भट्ट, अनुपम गुप्ता, ओपी अग्निहोत्री, मोहन जोशी, दलीप गाड़ियाँ, सुनील तलवार सहित समस्त पदाधिकारियों, मीडिया जगत व राजनीतिक जगत की कई अन्य हस्तियो ने खुशी व्यक्त की है। वही अपने मनोनयन पर श्री जोशी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, एनयूजे-आई के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुये विश्वास दिलाया है कि वह पत्रकार हितों के प्रति सदैव तत्पर रहने की बात कही है।वही दिनेश जोशी जी को सदस्य बनने पर उन्हें न्यूज़ इण्डिया टुडे चेंनल के संपादक शमीम अहमद ने तहेदिल से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: